CG NEWS: CM साय ने 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण को बताया ऐतिहासिक, कही ये बात

Date:

CG NEWS: रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुरक्षा बलों को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “हमारी नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति – 2025 का परिणाम है कि बीजापुर जिले में कुल 50 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जाना ऐतिहासिक है. इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए सुरक्षाबलों को बहुत-बहुत बधाई.”

CG NEWS: उन्होंने आगे लिखा कि नक्सलवाद के कुचक्र में फंसे लोग अब बंदूक छोड़कर पुनः समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, जो स्वागतेय है. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद का खात्मा तय है. इसके तहत डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में अब तक 2200 से ज्यादा नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है और आत्मसमर्पण किया है, साथ ही अब तक 350 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं.

CG NEWS: सीएम साय ने आगे लिखा कि बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में हमारी सरकार द्वारा लगातार नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने, नियद नेल्ला नार योजना से सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार से लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है. हमारी सरकार, लाल आतंक का दामन छोड़ शांति के रास्ते पर लौटने वाले इन लोगों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है.

CG NEWS: वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर कहा कि सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पिछले सवा साल से जवान नक्सलवाद के खिलाफ लगातार मुस्तैदी से लड़ाई लड़ रहे हैं. सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की पुनर्वास नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति नक्सलियों के लिए एक सकारात्मक पहल है और सरकार नक्सलियों के साथ न्याय कर रही है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आने वाले समय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. सीएम साय ने केंद्रीय गृह मंत्री के संकल्प का हवाला देते हुए कहा कि अमित शाह का दृढ़ विश्वास है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related