Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर और भिलाई में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister bhupesh baghel आज रायपुर( raipur) और भिलाई( bhilai) में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल पूर्वान्ह 11.30 बजे विधानसभा के नवीन समिति कक्ष में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

मुख्यमंत्री बघेल सायं 4 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे दुर्ग जिले के ग्राम हथखोज (भिलाई) में रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे। वे सायं 5.30 बजे भिलाई सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर में आयोजित कर्मवीर सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क ( railway industrial park) करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री बघेल सायं 4.30 बजे दुर्ग जिले के ग्राम हथखोज (भिलाई) में रेलवे इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस रेल पार्क में अधोसंरचना स्थापित हो जाने से यहां बड़े पैमाने पर यूनिट लगेंगी। इस पार्क में 8 करोड़ 40 लाख रुपए व्यय किया गया है। यहां रेलवे( railway) से जुड़ी वस्तुओं का उत्पादन होगा। रेल पार्क में सीसी रोड, पाइपलाइन, ओवरहेड टैंक, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था की गई है। इस इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से रेलवे के लिए अनुषांगिक यूनिटों का उत्पादन करने वाले उद्योगपतियों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure)

कर्मवीर सम्मान समारोह में शामिल

मुख्यमंत्री( chief minister )सायं 5.30 बजे भिलाई के सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर में जनधारा पत्र समूह और व्हीआईपी न्यूज द्वारा आयोजित कर्मवीर सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: