CG NEWS : 26 वर्षीय शादीशुदा महिला ने खुद को आग लगाकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
अभनपुर। राजधानी से लगे अभनपुर (abhanpur) से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। यहां 26 वर्षीय विवाहिता ने खुद को आग लगा कर अपनी जान दे दी है। जिसकी जांच में अभनपुर पुलिस जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर के सारखी मोड ( sarkhi mod ) पर रात करीब 3.00 बजे एक शादीशुदा महिला ने अपने घर में अपने आप को आग के हवाले कर दिया, जिसकी जली हुई लाश सुबह करीब 5.30 बजे उसके शौचालय से मिली। घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस और फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुची है। मृतिका का नाम ममता रातरे 26 वर्ष बताया जा रहा है, मृतिका की शादी को 5 वर्ष हो गए थे, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। अभनपुर थाना में पदस्थ SI बी एम साहू ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, आगे की विवेचना जारी है।