CG NEWS : इंपोर्ट एक्सपोर्ट के नाम पर ठगी करने वाले 2 बदमाश दबोचे गए, बिलासपुर के युवा कारोबारी को लगाया था 27 लाख से की थी धोखाधड़ी

CG NEWS: 2 miscreants who cheated in the name of import-export were caught, a young businessman of Bilaspur was cheated of 27 lakhs
रायपुर। राजधानी पुलिस की टीम ने इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के नाम पर 27 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिन्होंने ब्लैक राइस के नाम पर युवा व्यापारी से ठगी की थी मामले में इन बदमाशों से आगे की पूछताछ की जा रही है
पुलिस प्रवक्ता घनश्याम साहू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में आरोपी आदर्श शर्मा पिता जितेंद्र शर्मा 23 साल जोशी मोहल्ला बदायूं थाना चौधरी संगम उत्तर प्रदेश हाल देवली गांव खानपुर न्यू सराय जिला दक्षिण दिल्ली एवं कुलदीप जोशी पिता स्वर्गीय नत्थू लाल जोशी 27 साल मोहल्ला दुबे कॉलोनी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है पुलिस का कहना है कि रायपुर के आजाद चौक थाने में पंचशील वेस्ट वार्ड क्रमांक 17 चरोदा भिलाई में रहने वाले युवक राहुल बोरकर ने शिकायत दर्ज कराई थी युवक ने बताया था कि उनके भाई का बिलासपुर में इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम है तथा वह शुद्धि इंटरप्राइजेज बिलासपुर में कंपनी के माध्यम से काम करते हैं जहां वे निरंतर निवेश करते रहे हैं पिछले दिनों भारत डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एक्सपोर्टर नई दिल्ली के दो निदेशक आदर्श शर्मा और कुलदीप जोशी ने मैनेजर कनिष्क ने इंटरनेट के माध्यम से यूक्रेन में एक विदेशी खरीदार को ब्लैक राइस उपलब्ध कराने की मांग की आवश्यकता जताई थी और एक्सपोर्ट करने के लिए 250 मेट्रिक टन का ऑर्डर किया था साथ में इस पर प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 27 लाख 48000 ₹559 को जमा करने के लिए मांग की थी इस पर युवक ने रायपुर के समता कॉलोनी आजाद चौक थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से 27 लाख 48000 ₹559 जमा किए थे लेकिन पैसा लेने के बाद उक्त कंपनी के दोनों निदेशकों ने ब्लैक प्राइस का आर्डर नहीं किया यहां तक की निवेशक को ली गई रकम देने से भी इनकार करते हुए धोखाधड़ी करने लगे इस शिकायत पर जांच कर दोनों बदमाशों को दिल्ली के दक्षिणी इलाके से गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया है।