chhattisagrhTrending Now

CG Naxalite News : नक्सलियों की कायराना करतूत, भाजपा कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट

CG Naxalite News : नारायणपुर के ग्राम दण्डवन में रात करीब 11:00 बजे माओवादियों ने BJP कार्यकर्ता की हत्या कर दी. मृतक बीजेपी कार्यकर्ता पंचमदास मानिकपुरी दण्डवन गांव के उपसरपंच के पद में कार्यरत था. इतना ही नहीं हत्या के बाद घटना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पोस्टर पॉम्पलेट डाले गए है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता पर पुलिस को मुखबीरी करने का आरोप है.

खबरों के अनुसार बड़ी संख्‍या में नक्सली नारायणपुर के दंडवन ग्राम में मंगलवार बीती रात लगभग 11 बजे भाजपा कार्यकर्ता और उपसरपंच पंचम दास मानिकपुरी उर्फ गोलू शक्तिकेंद्र सह संयोजक के घर आ धमके। नक्‍सली भाजपा नेता के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। एडिशनल एसपी राबिंसन गुड़िया ने इस घटना की पुष्टि की है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।

CG Naxalite News : नक्सलियों की कायराना करतूत, भाजपा कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: