CG NAXAL BREAKING : जनअदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या, नक्सलियों की कायराना करतूत

CG NAXAL BREAKING: Murder of villager by setting up public court, cowardly act of Naxalites.
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों का कायराना करतूत लगातार जारी है। इसी कड़ी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया गया है। यह मामला जांगला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के जांगला इलाके में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर माटवाड़ा के ग्रामीण माड़वी दुलारू की हत्या की है। घटना की सूचना मिलते पर थाना जांगला का बल घटना की तस्दीक के लिए रवाना कर दी गई है।