CG NAXAL BREAKING : माओवादी एनकाउंटर में ढ़ेर, पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़

Date:

CG NAXAL BREAKING: Many killed in Maoist encounter, encounter between police and Naxalites

बीजापुर। जिले के मद्देड़ इलाके में जवानों की नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर आ रही है। इस मुठभेड़ में एक बड़े नक्‍सली के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ स्थल से एक नक्‍सली का शव बरामद किया गया है, जोकि नक्‍सली नेता डीवायसीएम नागेश का बताया जा रहा है। मुठभेड़ स्‍थल से एके-47 हथियार भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों के जवानों को मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरंजेड-बंदेपारा के जंगलों में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी डीवायसीएम नागेश, सचिव एसीएम बुचन्ना,एसीएम विश्वनाथ एवं अन्य 15-20 सशस्त्र नक्‍सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली। इलाके में बड़े नक्‍सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ 170 की संयुक्त टीम नक्‍सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान मंगलवार सुबह बंदेपारा के जंगल में जवानों और नक्‍सलियों की बीच मुठभेड़ हुई।

जवानों को नक्‍सली द्वारा कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में कैंप लगाने की जानकारी मिली थी। पुलिस के मुताबिक दोनों ओर से करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ में एक नक्‍सली के मारे जाने तथा मौके से एके- 47 बरामद होने की खबर है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

T20 World Cup 2026: भारत न आने पर बांग्लादेश बाहर! ICC ने दिया एक दिन का अल्टीमेटम

T20 World Cup 2026: नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम...