Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG MURDER BREAKING : IAS की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या, शरीर पर नहीं मिले अंडरगारमेंट, पिता से आखिरी बार कॉल में कहा ..

CG MURDER BREAKING: Murder of a student preparing for IAS, undergarments not found on the body, said in last call to father ..

बिलासपुर। बिलासपुर में अंबिकापुर के छात्र की हत्या करके कार सवार बदमाशों ने लाश को बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर छोड़कर भाग गए। मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली IAS कोचिंग एकेडमी से लौटते हुए यश साहू आखिरी बार अपने पिता से जब बात किया तो डरा- सहमा था, और बोला सोने जा रहा हूं पापा…. उसके बाद फिर बात ही नहीं हुई। पूरा मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुर में मंगला के चंद्र विहार कॉलोनी में किराये के रूम में यश साहू रहता था। उसे पिता किराना का व्यवसाय अंबिकापुर में करते हैं। सोशल मीडिया में मृतक की तस्वीर वायरल कर पुलिस ने छात्र की पहचान की है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार की पहचान करके हत्यारों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में अफेयर के चलते स्टूडेंट की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

अब जानिए पूरा मामला…

आरोपियों ने मृतक यश साहू के मोबाइल से उसके दोस्त हार्दिक बंसल को शाम करीब 5 बजे फोन करके बोले कि, अपने दोस्त यश साहू को ले जाओ। जिसके बाद हार्दिक बंसल कुछ लोगों के साथ यश साहू को लेने आरोपियों द्वारा बताई गई जगह पर गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। आरोपियों ने काफी देर तक मृतक के दोस्तों को गुमराह करते रहे। फिर रेलवे स्टेशन के पास यश साहू का मोबाइल फेक कर चल गए।

जबकि मंगलवार की दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि, परसदा स्थित गुंबर पेट्रोल पंप के पास युवक का शव सड़क पर पड़ा है। रोड से गुजरने वालों ने बताया, एक कार आकर वहां रुकी थी। पहले किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद उसमें सवार लोग शव को फेंककर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करने की कोशिश में जुट गई थी।

लव अफेयर के चलते हत्या की आशंका –

बताया जा रहा है कि छात्र अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। जहां लड़की के रिश्तेदारों ने उसे देख लिया होगा। छात्र जींस पहना हुआ था। पर उसके अंडरगारमेंट नहीं थे। ऐसे में पुलिस को शक है कि लव अफेयर के चलते उसकी हत्या की गई होगी।

सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्तों ने की पहचान –

जब युवक की पहचान नहीं हुई, तब पुलिस ने आसपास के सरहदी थानों के साथ ही सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल की। इस बीच रात में युवक तस्वीर देखकर उसके दोस्तों ने शव की पहचान अंबिकापुर जिले के यश साहू (18) पिता राजेश साहू के रूप में की। वह कॉलेज स्टूडेंट था। और पीएससी की कोचिंग भी करता था।

भीड़भाड़ इलाके में लाश फेंकने पर बड़ा सवाल –

शव किसी सुनसान स्थान पर ठिकाना लगाया जा सकता था पर बड़ी बात यह है कि आरोपियों ने उस स्थान को क्यों चुना जहां चौबीसों घंटे भीड़ रहती है। घटनास्थल के करीब ही हाईटेक बस स्टैंड, सिरगिट्टी मार्ग, पेट्रोल पंप और बड़े होटल और शादी घर है। मार्ग से गुजरने वाले मजदूरों ने पुलिस को बताया कि जिस समय गाड़ी रुकी दोपहर का लू चल रहा था और वहां कोई मौजूद नहीं था।

नाक से खून, सिर के पीछे चोट,अपहरण व हत्या की आशंका –

युवक के नाक से खून बहा हुआ था। इसी तरह सिर के पीछे की ओर चोट व शरीर पर चोट के निशान हैं। मामला अपहरण के बाद हत्या की भी हो सकती है। यही वजह है कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। घटना के समय एसपी संतोष कुमार सिंह पुलिस अफसरों व जिले के थानेदारों की मीटिंग ले रहे थे।

 

 

 

 

 

 

Share This: