CG MURDER BREAKING : अधेड़ प्रेमी ने की लिव इन में साथ रहने वाली प्रेमिका की हत्या

CG MURDER BREAKING: Middle aged lover murdered his live-in girlfriend
बालोद। 4 साल से लिव इन में रहने वाले जोड़े में विवाद के बाद अधेड़ पे्रमी ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बालोद सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के पांडे पारा में किराए के मकान में 4 साल से लिव इन में गंगाधर टंडन उम्र 52 वर्ष और 40 वर्षीय महिला रह रहे थे। बीती रात करीब ढाई बजे मकान मालिक ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि किराए में रहने वाले महिला-पुरूष में झगड़ा हो रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंचीं तो एक 40 वर्षीय सीमा धनगुल चाकू से हमले से गंभीर रूप से घायल पड़ी थी और आसपास खाने पीने की सामान था। पुलिस ने महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है वह एक मंडी में कृषि उपज मंडी में चपरासी के रूप में कार्यरत थीं। उसके पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। उसकी एक बेटी भी है। वहीं उसके साथ रहने वाला गंगाधर टंडन भी विवाहित है। उसका तबादला होने के बाद कवर्धा में कृषि उपज मंडी में लाइन इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है और उसका परिवार कवर्धा में रहता है। पुलिस ने आरोपी गंगा दास को गिरफ्तार कर लिया गया है।