CG MURDER BREAKING : नाबालिग पर ताबड़तोड़ फायरिंग, न्यायधानी में गीलियों की गूंज से डर गए लोग ..

CG MURDER BREAKING: Firing on a minor, people were scared due to the echo of the voices in the courtroom..
बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में बीती रात गुटखा लेने के बाद पैसा न देने पर हुए विवाद में 17 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। गुटखा लेने पहुंचे दोनों आरोपी युवक भाग निकले। आरोपी युवक मानिकचौरी गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी निवासी मंगतूराम घर मे ही किराना दुकान चलाते हैं। बीती रात करीब 8 बजे के आसपास में अपनी दुकान बंद घर में सपरिवार खाना खा रहे थे, तभी रात को दो युवक भूपेंद्र पोर्ते और नंदकिशोर साहू पहुंचे। गुटखा सिगरेट की मांग करने लगे, जिस पर दुकान संचालक मंगतूराम ने अपने बड़े लड़के अनीश को दुकान खोलकर गुटखा देने भेजा। आरोपियों को गुटखा देने के बाद अनीश ने पैसों की मांग की, जिस पर आरोपियों ने पैसा देने से इंकार कर दिया।
अनीश को हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे, जिसकी आवाज सुनकर अनीश के पिता मंगतूराम मां सरोजनी बाई और छोटी बहन नेहा बाहर निकलीं, तो देखा कि दो लोग अनीश को मार रहे हैं। अनीश के परिजनों ने बीच बचाव किया, तभी आरोपियों ने ईंट से पूरे परिवार पर हमला कर दिया। इसके अलावा आरोपियों ने गन निकाल अनीश को पेट में गोली मारकर मौके से फरार हो गए।
घायल अनीश को उसके पिता मंगतूराम अन्य परिजन के साथ बाइक से पचपेड़ी थाना लेकर पहुंचे। पचपेड़ी पुलिस ने घायल अनीश को अपने वाहन में मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत अनीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पिता मंगतूराम मां सरोजनी और बहन नेहा की प्राथमिक इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई है। मामले में SSP पारुल माथुर ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। दोनों शातिरों ने देसी पिस्टल से नाबालिग को गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गई। हर पहलू को तफ्तीश में लिया जा रहा है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।