CG LIQUOR SCAM BREAKING : Kawasi Lakhma appears in ED court, says he is not feeling well in jail, his health is deteriorating
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान लखमा ने मीडिया से बातचीत में अपनी खराब सेहत का हवाला दिया और कहा कि जेल में उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है।
लखमा ने बताया कि जनवरी में गिरफ्तारी के बाद आज पहली बार जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दिल की बीमारी, शुगर और आंखों से जुड़ी समस्या है। मीडिया से बातचीत में लखमा ने यह भी आरोप लगाया कि बस्तर के मुद्दे विधानसभा में उठाने की वजह से ही उन्हें जेल में रखा गया है।
विधानसभा की कार्यवाही में शामिल न हो पाने पर कवासी लखमा ने अफसोस जताते हुए कहा कि उन्होंने इस संबंध में राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। राजकुमार कॉलेज में आयोजित विधानसभा के पहले सत्र में वे शामिल हुए थे, लेकिन पुराने विधानसभा भवन के सत्र में शामिल नहीं हो सके। बस्तर से जुड़े मुद्दे सदन में नहीं उठा पाने का उन्हें दुख है।
गौरतलब है कि ईडी ने शराब घोटाले मामले में कवासी लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। हाल ही में एजेंसी ने उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की है। शराब घोटाले की जांच ईडी के साथ-साथ ईओडब्ल्यू भी कर रही है।
जांच एजेंसियों का आरोप है कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में आबकारी मंत्री रहते हुए कवासी लखमा ने शराब सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में ढील दी। आरोप यह भी है कि इस सिंडिकेट से उन्हें हर महीने करीब दो करोड़ रुपये कमीशन के रूप में मिलते थे।
