chhattisagrhTrending Now

CG Liquor Scam: इतने दिनों के रिमांड पर रहेंगे शराब घोटाले में गिरफ्तार अनवर ढेबर

CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बाद राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कार्रवाई तेज कर दी है। EOW ने महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 8 अप्रैल तक रिमांड पर अनवर ढेबर को एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने 17 अप्रैल तक रिमांड की मांग की। कोर्ट ने दलीले सुनने के बाद उन्हें 8 अप्रैल तक रिमांड पर एसीबी और ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है।

बता दें कि शराब घोटाले में ED ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें अनवर ढेबर के अलावा AP त्रिपाठी, अरविंद सिंह, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन शामिल थे। सभी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। कारोबारी ढेबर ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत ली थी। अब EOW ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

Share This: