CG JOB VACANCY : शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर, पढ़िए पूरी खबर

Date:

Golden opportunity for educated unemployed youth to join employment, read full news

रायपुर। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 22 और 23 अगस्त को रोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इन दोंनों दिन युवा जिले के निजी संस्थानों में खाली दो हजार से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है। धरसीवां विकासखण्ड के सांकरा में होटल दिलबाग प्राइड में 22 अगस्त को मुख्यमंत्री युवा मितान रोजगार मेला लगेगा। वहीं 23 अगस्त को पुराना पुलिस लाइन परिसर स्थित रायपुर की जिला रोजगार कार्यालय में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इन दोनों रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप में 9 निजी संस्थानों द्वारा खाली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए चयन और साक्षात्कार आयोजित किए जायंेगे। रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप निर्धारित स्थलों पर सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगे। इसमें पाचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ टेक्निकल पोस्टों के लिए बी.ई. सिविल, बी.बी.ए, एम.बी.ए, बी.सी.ए., टैली, जीएसटी सर्टिफिकेट आदि उत्तीर्ण और अनुभवी अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को निजी संस्थानों में सात हजार रूपये से लेकर बीस हजार रूपये तक मासिक वेतन का रोजगार मिल सकेगा।

इन पदों के लिए होगी भर्ती –

मार्केट एसोसिएट, एच.आर, केटलॉक एक्जिक्यूटिव, सीआरएम, एसीआरएम, सेल्स मैनेजर, बिलिंग स्टॉफ, सेल्स स्टॉफ, हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, मैनेजमेंट स्टॉफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, साइट इंजीनियर, एकांउटेंट, वाहन चालक, टैली कॉलर, डिलवरी ब्वाय, हेल्पर, बाइक राइडर, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, फील्ड टेªनर, ऑफिस अस्टिंटेंट, बीपीओ, सॉप्टवेयर डेवलेपर और मोबेलाइजर।

यह 11 निजी संस्थान करेंगे भर्ती –

अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस, रायपुर रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो), टैंगों सिक्यूरिटी सर्विसेस रायपुर, बुक कार्बो रायपुर, आई थ्री सर्विस एण्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, बॉम्बे इंटेलिजेन्स सिक्यूरिटी रायपुर, स्टार हेल्थ इंस्योरेंस कंपनी रायपुर, जिप्पी हायर सर्विसेस रायपुर, करूण जॉब कंसलटेंसी रायपुर, टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर, माइल स्टोन रायपुर।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT: आपस में टकराई सांसद के काफिले की 3 गाड़ियां, टला बड़ा हादसा…

CG ACCIDENT: सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में आज...

DHAN KHARIDI: छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर बड़ी मार, एक तारीख से अब तक 19,320 क्विंटल धान जब्त…

DHAN KHARIDI: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदने वाली...