CG JOB VACANCY 2022 : 46 हजार 616 पदों पर होगी भर्ती, नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी !
CG JOB VACANCY 2022: 46 thousand 616 posts will be recruited, good news for youths looking for jobs!
रायपुर। प्रदेश में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, दरअसल राजधानी रायपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है.
कौशल विकास प्राधिकरण में किया जाएगा आयोजन :
बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में 46 हजार 616 पदों पर भर्ती ली जाएगी. इच्छुक एवं नियमों के योग्य युवा 2 से 6 दिसम्बर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.
इन क्षेत्रों में लिया जाएगा भर्ती :
इस रोजगार मेले के माध्यम से प्राइवेट क्षेत्र के 09 सेक्टरों बैंकिंग एंड फायनेंस आई.टी., लॉजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, हैल्थ, टूरिजम,रिटेल एवं सिक्यूरिटी, अपेरल में 46 हजार 616 पदों पर जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, होटल मैनेजमेंट,जी.डी.ए. एवं आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक एवं डिप्लोमा, बी. ई. और बी. टेक आदि आवेदकों की भर्ती की जाएगी.
यहां करें आवेदन :
इच्छुक आवेदक उक्त पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 6 दिसम्बर से पहले दिए लिंक
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeMkUD4X0h3SZMboIehA3dTkw3gMg0t4lPog9WDrc5QW_s8bg/viewform या फिर क्यू.आर. के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते है। या फिर अधिक जानकारी के लिए आवेदक मोबाईल नं. 94069 22469 अथवा रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं.