बिलासपुर : एसएसपी (SSP) पारुल माथुर ने कई थाना प्रभारियों के प्रभार में फेरबदल किया है। युवक की आत्महत्या के बाद हुए बवाल के चलते बिल्हा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को लाइन वापसी करवाई गई है। ज्ञातव्य है कि इस मामले में थाना प्रभारी की भूमिका पर भी उंगलियां उठी थी। उनकी जगह तारबाहर टीआई देवेश सिंह राठौर को भेजा गया है। वही महिला थाना प्रभारी कौशिल्या साहू को डीएसपी प्रमोट होने पर लाइन लाया गया है। मनोज नायक तारबाहर प्रभारी बनाये गए हैं। देखें पूरी लिस्ट….