chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG INCOME TAX RAID : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, SECL मैनेजर समेत कई ठिकानों पर छापा

CG INCOME TAX RAID : Big action by Income Tax Department, raid on many places including SECL manager

चिरमिरी, 14 जुलाई 2025। CG INCOME TAX RAID आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में एक साथ कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई SECL के ओपनकास्ट खदान के मैनेजर और उनके परिजनों से जुड़े ठिकानों पर की गई है।

CG INCOME TAX RAID जानकारी के अनुसार, चिरमिरी के पोड़ी नवापारा इलाके में आयकर विभाग की टीम ने SECL ओपनकास्ट प्रोजेक्ट के मैनेजर के निवास पर दबिश दी। मौके पर आयकर विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची हैं और अधिकारी घर के अंदर दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं।

CG INCOME TAX RAID इसी के साथ, मनेंद्रगढ़ के अहमद कॉलोनी इलाके में मनीष गुप्ता के निवास पर भी आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है। यहां भी अधिकारियों की टीम घर के अंदर मौजूद है और कर से संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।

CG INCOME TAX RAID सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति, लेन-देन में गड़बड़ी और अघोषित आय को लेकर की जा रही है। विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कार्रवाई जारी है।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी इस छापे की सूचना दे दी गई है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

 

Share This: