Trending Nowशहर एवं राज्य

CG IMD UPDATE : आंधी और वर्षा के बाद अब छत्‍तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

CG IMD UPDATE: After the storm and rain, now the heat is expected to increase in Chhattisgarh, the Meteorological Department has alerted

रायपुर। बीते कुछ दिनों से हो रही अंधड़ व वर्षा के बाद अब छत्‍तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर पश्चिम होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।

सोमवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं भी चली। इसके प्रभाव से ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में गिरावट रही। मार्च तीसरे सप्ताह से लेकर अप्रैल पहले सप्ताह तक हुई अंधड़ व वर्षा के चलते इस वर्ष मार्च पिछले दस वर्षों में सबसे कम तपाने वाला रहा।

अंधड़ व वर्षा के कारण सब्जियों की फसल भी खराब हुई है। इसके साथ ही अप्रैल के दस दिन बीतने के बाद भी गर्मी का असर कम ही रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य की अपेक्षा दो डिग्री कम रहा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि हवा की दिशा बदल रही है और इसके चलते अब मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।

Share This: