Trending Nowदेश दुनिया

सचिन पायलट गहलोत सरकार के खिलाफ 11 को करेंगे अनशन

जयपुर राजस्थान में कांग्रेस का घमासान जारी है। मंगलवार का दिन इसलिए अहम होने जा हा है कि सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने जा रहे हैं।

दो दिन पहले उन्होंने इसका ऐलान किया है। पार्टी की चेतावनी के बावजूद सचिन पायलट एक दिनी अनशन कर रहे हैं।

कांग्रेस के कुछ नेता इसे अनुशासनहीनता बता रहे हैं। चुनाव से छह माह पूर्व पायलट के तेवरों से सिरदर्दी बढ़ गई है, लेकिन हाईकमान जोखिम लेने के बजाय गहलोत के पीछे खड़ा हुआ है।

इससे पहले सचिन पायलट ने अनशन की अपनी रणनीति में बदलाव किया। उन्होंने तय किया है कि मंगलवार को अनशन पर वह अपने साथ किसी मंत्री अथवा विधायक को लेकर नहीं बैठेंगे। इस दौरान उनके समर्थक कार्यकर्ता ही मौजूद रहेंगे।

बताते हैं कि पायलट ने रणनीति के तहत ऐसा किया है क्योंकि मंत्रियों और विधायकों के कम संख्या में पहुंचने पर राजनीतिक भ्रम खत्म होने का खतरा है। साथ ही इसे बगावत से जोड़कर भी देखा जाता।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर सुखजिदर सिह रंधावा मंगलवार को जयपुर पहुंचेंगे। उधर, गहलोत समर्थक राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री ईमानदार नेता हैं। श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि पायलट सवा चार वर्ष चुप क्यों रहे।

बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि घर की बात घर में होनी चाहिए, सड़क पर नहीं। ऐसा नहीं करके वह कांग्रेस का नुकसान कर रहे हैं।

Share This: