CG HEALTH WORKERS PROTEST : संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन की बनाई रणनीति, नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग
CG HEALTH WORKERS PROTEST: Contract health workers made a strategy for the movement, demanding regularization and salary increase.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी छत्तीसगढ़ एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए संविदा कर्मचारियों ने बैठक आयोजित कर रणनीति बना रहे हैं।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले करीब डेढ़ साल से अवगत करा रहे हैं। कर्मचारी अपनी लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित के द्वारा जानकारी दी कि नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्रली समेत डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर को ज्ञापन दिया।
मंत्रियों को कई बार दे चुके हैं ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रदेश स्तर पर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार और मंत्रियों, विधायकों, सांसद को ज्ञापन दिया है। इसमें कर्मचारियों ने अपने नियमितीकरण की मांग की। साथ ही लंबित 27% वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक कोई निर्णय लिया है।
बैठक में बनाई आंदोलन की रूपरेखा
संघ का कहना है कि प्रदेश स्तर पर संगठन के जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक रायपुर में हुई है। इस बैठक में रणनीति बनाई गई है। डॉ. मिरी ने जानकारी दी कि सरकार को जल्द अल्टीमेटम देंगे। यदि हमारी मांग समय सीमा में पूरी नहीं होगी तो एनएचएम कर्मचारी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा को ठप करने पर मजबूर हो जाएंगे और आंदोलन पर चले जाएंगे।