CG Head constable suspended: किसान से रिश्वत लेना हेड कांस्टेबल को पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड

Date:

CG Head constable suspended: बिलासपुर। बिल्हा थाना क्षेत्र में जुआ फड़ पर कार्रवाई के नाम पर एक किसान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एसपी ने एक हवलदार को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 19 जुलाई को बिल्हा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम केसला में मौली मंदिर के पास जुए का फड़ चल रहा है। इस पर पुलिस ने वहां दबिश दी और पांच लोगों को पकड़ लिया। इनमें एक नाम रवि प्रकाश कौशिक का भी जोड़ा, जो चिचिरदा का रहने वाला है।

read more: – CG BREAKING : चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद अब ED का शिकंजा करीबियों पर, 7 कारोबारियों को भेजा गया समन

CG Head constable suspended: रवि ने एसएसपी रजनेश सिंह से शिकायत की थी कि वह उस दिन दोपहर में अपने खेत में दवाई छिड़क रहा था। अपनी इलेक्ट्रिक बाइक उसने मौली चौक के पास खड़ी की थी। उसी दौरान पुलिस उसकी बाइक जब्त करके ले जाने लगी। जब उसे इसकी जानकारी मिली, तो वह खेत से मौके पर पहुंचा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे भी पकड़कर थाने ले जाकर जुआ एक्ट में आरोपी बना दिया। रवि का आरोप है कि पुलिसवालों ने उससे पहले 20 हजार रुपए मांगे। जब उसने इतनी रकम देने से मना किया, तो उसे कार्रवाई से बचाने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गई। मजबूरी में रवि को नजदीकी च्वाइस सेंटर से पैसे निकालकर देना पड़ा। पैसे देने के बाद भी पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा और केस में आरोपी बना दिया। शिकायत के साथ उसने च्वाइस सेंटर से पैसे निकालने की रसीद भी दी है। शिकायत को गंभीर मानते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रधान आरक्षक बलराम विश्वकर्मा को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

अमेरिकी सेना में सिखों और मुस्लिमों पर नई पाबंदी! पेंटागन का फरमान – दाढ़ी कटवाएं, बाल छोटा रखें

वॉशिंगटन।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने सेना में अनुशासन और...

CRICKET NEWS: एडिलेड में 17 साल बाद टूटा भारत का किला, ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज़

CRICKET NEWS: एडिलेड। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...

SECL गेवरा माइंस में भू-विस्थापितों पर CISF ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

कोरबा। SECL गेवरा माइंस में रोजगार और पुनर्वास की...