chhattisagrhTrending Now

CG Food and Drug department raids: खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की छापेमारी, इस डेयरी से मिला 1 हजार किलो नकली पनीर

CG Food and Drug department raids: रायपुर। राजधानी में नकली पनीर का गोरखधंधा एक बार फिर बेनकाब हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की छापेमारी में गोकुल नगर स्थित एक डेयरी से करीब 1 हजार किलो डिब्बाबंद नकली पनीर बरामद किया गया है। यह खेप गुरुवार को जब्त की गई। जांच में सामने आया है कि यह नकली पनीर भोपाल और मुरैना से मंगाया गया था और इसे रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सप्लाई किया जा रहा था। छापे में पूर्व में नकली पनीर के मामले में पकड़ा गया सौरभ शर्मा का नाम एक बार फिर सामने आया हैजो इस डेयरी का संचालन कर रहा था।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: