chhattisagrhTrending Now

CG Fire News: पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर

CG Fire News: बिलासपुर । बिलासपुर शहर में पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई है। शहर के जगमल चौक में आग के बाद लगातार विस्फोट की आवाज गूंज रही है। शहर के बी में है जगमाल चौक जहां पर पटाखे की गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने के लिए दमकल की टीम पहुंच गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आसपास के रहवासियों ने घटनास्थल से दूरी बना ली है। आस-पास के घरों को पुलिस ने खाली करा लिया है। आग बुझाने का काम लगातार जारी है। धुंए का भारी गुबार गोदाम के बाहर निकल रहा है।

CG Fire News: पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए तोरवा चौक से जगमल चौक वाली सड़क को ब्लॉक कर दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस और एसडीएफआर की टीम के सदस्य मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, बच्चों के पॉप पटाखे की पेटी को पटकने से गोदाम में आग लगी है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: