chhattisagrhTrending Now

CG Fire News : चलते ट्रक में लगी आग, जैसे- तैसे कर के ड्राइवर और परिचालक ने कूदकर बचाई जान

CG Fire News : कवर्धा. रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 मार्ग में सरिया से लदी एक ट्रक में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदल गया.चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकी अपनी जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी ट्रक में लगी आग पर काबू पाया. पूरा मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है.

बताया जा रहा है कि यह ट्रक रायपुर से सरिया लेकर मध्यप्रदेश जा रही थी. जब ट्रक चिल्फी घाटी पहुंची तो अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई. ट्रक जलकर खाक हो गया है. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया.

 

birthday
Share This: