Trending Nowशहर एवं राज्य

CG FIRE IN CHHATTISGADH EXPRESS : स्टेशन में खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप

CG FIRE IN CHHATTISGADH EXPRESS: Fire breaks out in Chhattisgarh Express parked at the station, creates panic

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में शुक्रवार की सुबह आग लग गई। पहले तेज धुंआ उठा। जिसे देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर व आरपीएफ अग्निशमन यंत्र लेकर बोगी के अंदर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया घटना की वजह शार्ट सर्किट को बताई जा रही है। घटना सुबह 7:30 बजे की है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की रैक से ही बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर ट्रेन चलाई जाती है। इसी पा परिचालन करने के लिए ट्रेन कोचिंग डिपो से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के।प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हुई।

उस समय इस ट्रेन की सभी बोगी बंद थी। थोड़ी देर बाद गेट खोले जाते और यात्री इसमें सवार होते। लेकिन उससे पहले ही एम- 1 कोच में तेज धुआं उठने लगा। देखते ही देखते स्टेशन धुआं – धुआं हो गया। यह नजारा देख प्लेटफार्म पर खड़े यात्री सकते में आ गए। वह इधर- उधर भागने लगे। स्टेशन हड़कंप देख स्टेशन मास्टर, आरपीएफ व अन्य रेलकर्मी अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे। उस समय आग भभकने लगी थी। लेकिन, यंत्र की मदद से तत्काल आग बुझा ली गई। इसके बाद उस कोच को अलग किया गया। घटना के बाद रेलवे वजह जानने के लिए जांच कर रही है।

बेडरोल जलकर खाक –

इस घटना से किसी तरह हताहत तो नहीं हुई। लेकिन, जिस जगह पर आग लगी थी, वहां की सीट और बेडरोल जलकर खाक हो गए।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: