CG EXAM BREAKING : 10वीं-12वीं पूरक और अवसर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यह रही आखिरी तारीख

Application for 10th-12th Supplementary and Opportunity Examination started, this is the last date
रायपुर। हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी पूरक एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक है।
इसी तरह विलंब शुल्क के साथ 550 रुपये प्रति छात्र आवेदन पत्र जमा करने की आखरी तारीख 7 जून 2022 तक निर्धारित की गई है। साथ ही बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सभी पूरक, अनुत्तीर्ण (फेल) छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वे अपने निकटस्थ मंडल द्वारा निर्धारित अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर मिलेगी सारी जानकारी –
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश एवं अग्रेषण संस्था की सूची मंडल की वेबसाईट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। इस वेबसाइट पर जाकर आप सारी जानकारी ले सकते हैं।