CG Election News : आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, पार्षद पद के लिए रायपुर में 3 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

Date:

CG Election News : रायपुर। आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन महापौर/अध्यक्ष पद हेतु बिलासपुर से 01,मुंगेली से 02 तथा सरगुजा से कुल 01 आवेदन प्राप्त हुए तथा पार्षद पद हेतु रायपुर से कुल 03 आवेदन प्राप्त हुए। रायपुर सीट महिला आरक्षित है। यहां पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, प्रमोद दुबे, विकास उपाध्याय, और कन्हैया अग्रवाल ने अपनी पत्नी का नाम आगे बढ़ाया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता-पत्नी के बजाय सक्रिय महिला नेत्री को प्रत्याशी बनाने के पक्ष में हैं। बाकी नेताओं की भी राय कमोबेश यही है।

इन सबके बीच महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक का नाम प्रमुखता से उभरा है। कहा जा रहा है कि पार्टी यहां पिछड़ा प्रत्याशी उतार सकती हैं। किरणमयी एक बार मेयर रह चुकी हैं। यह भी पढ़े नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशी चयन में जिलाध्यक्ष स्थानीय विधायक अथवा पूर्व विधायक से चर्चा कर पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में एक नाम का पैनल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिला स्तर पर बैठक होगी, और सीधे बी फार्म जारी किया जा सकता है। वजह यह है कि प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Breaking: संपत्ति गाइडलाइन दरों में संशोधन को मंजूरी, 30 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए रेट

CG Breaking:  रायपुर। छत्तीसगढ़ में जमीन-मकान की खरीदी-बिक्री करने...