Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME NEWS : सारंगढ़ में गोलीकांड, युवक की हत्या से सनसनी

CG CRIME NEWS: Shooting in Sarangarh, sensation due to murder of youth

रायपुर। सारंगढ़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत युवक रानीसागर स्थित ब्रेड फैक्ट्री का मजदूर बताया जा रहा है।अज्ञात आरोपियों ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की है। घटना स्थल से बंदूक की गोली और एक कार को पुलिस ने जब्त किया है।

पुलिस जांच में जुटी

मौके पर एसपी और सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और शव का अपने कब्जे में लिया। पुलिस का दावा है कि मामले में संलिप्तआरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस जल्द कर लेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले को आपसी रंजिश से भी जोड़करदेखा जा रहा है।

इलाके में सनसनी

गोली मारकर हुई इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी मची है। लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियोंकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

birthday
Share This: