Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME NEWS : शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक सम्बन्ध, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

भाटापारा। bhatapara crime news  बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार arrested  कर लिया है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा के ग्राम लेवाई से ग्राम निपानिया में बारात गई थी।

इस दौरान बराती बनकर गए एक युवक ने निपनिया गांव की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म rape  किया। इतना ही नहीं दुष्कर्म करने के बाद युवक ने नाबालिग के साथ मारपीट की और फरार हो गया। इसकी जानकारी नाबालिग ने परिजनों को दी। परिजानों की शिकायत पर पुलिस police  ने अपराध दर्ज किया और आरोपी को ग्राम लेवाई से गिरफ्तार कर लिया है।

Share This: