CG CRIME NEWS: नदी में बहकर आया अज्ञात व्यक्ति की लाश, घटना के बाद मचा हड़कंप

Date:

CG CRIME NEWS: जिले के कोल्हुआ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हिरिया नदी में बहकर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला वाड्रफनगर चौकी का है. बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं.

CG CRIME NEWS: जानकारी के अनुसार आज सुबह कोल्हुआ गांव ग्रामीण हर रोज की तरह नदी की ओर गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने नदी में बहकर आए किनारे पर आए शव को देखा. इस पर उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक पर लाठी-डंडे जैसे किसी वस्तु से हमला किया गया है. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.

CG CRIME NEWS: पूरे मामले में चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है. शव को पीएम के लिए लाया जा रहा है. वहीं शव का अभी तक शिनाख्त नहीं हो सका है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतक नदी तक कैसे पहुंचा इसकी पूरी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SECR बॉक्सिंग रिंग में शराब पार्टी पर हाईकोर्ट सख्त, GM से शपथपत्र पर जवाब तलब

बिलासपुर/रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के बॉक्सिंग...