CG CRIME: लाखों की ठगी करने वाला फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार , नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को लगाता था चुना

Date:

CG CRIME: केसीजी। छुईखदान पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर एक ऐसे बंदे को पकड़ा है जो पुलिसवाला बनकर लोगों को चूना लगा रहा था। गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जी.पी. पांडे (उम्र 28 साल), जो गातापार का रहने वाला है, पुलिस की वर्दी पहनकर कई जगह लोगों को बेवकूफ बना रहा था।

सुखऊ राम नेताम नाम के एक आदमी ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई कि इस आरोपी ने उसके भतीजे धनेश्वर नेताम को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 1,06,000 रुपये ठग लिए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ा, और पूछताछ करने पर उसने सब सच बता दिया। उसने यह भी बताया कि उसने बोरतालाब और मोहगांव में भी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को लूटा था।

उससे ये सब चीजें मिली हैं:

* खाकी वर्दी का एक सेट

* कॉम्बेड वर्दी का एक सेट

* जी.पी. तिवारी नाम की नेमप्लेट

* छत्तीसगढ़ पुलिस का लोगो वाला लेनयार्ड

* लाल रंग का बेल्ट (पुलिस के लोगो के साथ)

* तीन स्टार वाले फ्लैप

* एक मोबाइल

* कुछ कैश

पुलिस ने जल्दी कार्रवाई करके इस फर्जी पुलिसवाले को पकड़ लिया, जिससे पुलिस की बदनामी होने से बच गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में केसीजी पुलिस टीम ने बहुत अच्छा काम किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...