CG CRIME : तालाब में मिला युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

तिल्दा: तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंर्तगत तालाब में एक 17 वर्षीय नवयुवक की लाश मिला है। जिसके बाद इलाके में पूरा सनसनी फैल गई। दरअसल रोज की तरह लोग सुबह तालाब की ओर जाते है। इस दौरान कुछ लोगों ने तालाब में नवयुवक की लाश देखा। जिसके पुलिस को सूचना किए। मौके पर घटना स्थल पहुंची थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने मृतक को तालाब से बाहर निकाला और शिनाख्त करवाया। जिसमें मृतक की पहचान वार्ड नंबर 4 निवासी सूरज बंजारे पिता बुधारु बंजारे उम्र 17 वर्ष के रूप में हुआ।बता दें कि युवक के शरीर में किसी भी प्रकार की कोई भी चोट के निशान नहीं पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पानी में डूब जाने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है बाकि पोस्टमार्डम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा शव को परिजनों को सौप दिया गया है आगे की जाँच जारी है।