chhattisagrhTrending Now

BREAKING : पांचवें चरण की सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस तारीख को जारी होगी डीएड अभ्यर्थियों की शाला आवंटन की सूची

BREAKING : रायपुर. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग सहायक शिक्षक पद पर भर्ती कर रही. पांचवें चरण की भर्ती प्रक्रिया ऑफलाइन मोड़ में की जा रही है. इसका आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया है. बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर बीएड धारी 2621 सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है. उनके स्थान पर डीएड धारियों को पांचवे चरण की भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया. इस प्रक्रिया में पूर्व की भांति पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन काउंसिलिंग का अवसर नहीं मिलेगा. शाला आवंटन की सूची विभाग के पोर्टल पर 18 मार्च को जारी की जाएगी. शाला आवंटन के बाद दस्तावेज सत्यापन आवंटी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा. अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

बीएडधारी बर्खास्त सहायक शिक्षक अमित शर्मा ने कहा, हम बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक अत्यधिक असमंजस और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं. 2023 में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी विज्ञापन (दिनांक 4 मई 2023) के सहायक शिक्षक के पद पर हमारा चयन हुआ. वर्तमान में उच्च न्यायालय की याचिका क्रमांक 3541/2023 एवं अवमानना प्रकरण 970/2024 के परिपालन में हमारी सेवाएं समाप्त की जा चुकी है, जिससे हमारी सामाजिक और आर्थिक स्थिरता भी गहराई से प्रभावित हो रही है.

उन्होंने कहा, लगभग 2,897 सहायक शिक्षकों के भविष्य पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. विभाग द्वारा प्रचलित कार्यवाही के बाद हम बीएड अहर्ताधारी सहायक शिक्षकों के भविष्य को देखते हुए प्रभावित अभ्यर्थी की ओर से मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन की अध्यक्षता में गठित अंतर्विभागीय समिति को समायोजन से संबंधित अभ्यावेदन भेजा किया जा चुका है. इसके बाद 28 जनवरी एवं 27 फरवरी को समिति और सरकार को ज्ञापन सौंपकर त्वरित निर्णय लेने के लिए आग्रह किया गया है. वर्तमान में 11 मार्च 2025 को मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन एवं सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग से सार्थक बैठक कर समायोजन के लिए प्रस्तुत हमारे अभ्यावेदन पर समिति के कार्यकाल को समयबद्ध करने और शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आग्रह किया था. हालांकि अब तक इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

अमित शर्मा ने कहा, हम सहायक शिक्षक वर्तमान में बस्तर और सरगुजा संभाग के सुदूर अंचलों में डेढ़ वर्ष से अपनी सेवा दे रहे थे. हमारी भर्ती तत्कालीन राज्यपाल द्वारा अनुमोदित छत्तीसगढ़ राज्य भर्ती नियम 2019 के तहत हुई थी. हम सभी ने व्यापम की परीक्षा उत्तीर्ण कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया है. 3000 चयनित सहायक शिक्षकों में लगभग 71% अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से आते हैं जनहित में समायोजन की मांग को लेकर हमने 14 दिसंबर 2024 को सरगुजा से रायपुर तक 350 किमी की पैदल यात्रा की. इस यात्रा में लगभग 2000 सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने बच्चों सहित कड़कड़ाती ठंड और जंगली जानवरों के खतरे की परवाह किए बिना सम्मिलित हुए. 19 दिसंबर 2024 से हमने अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया, जो आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित करना पड़ा. हालांकि 1 मार्च 2025 से यह धरना फिर प्रारंभ कर दिया गया है. जब तक समायोजन की हमारी मांग पूरी नहीं होती, हम इस आंदोलन को निरंतर जारी रखने के लिए बाध्य हैं.

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: