Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : सिरक​​​​​​टी लाश लेकर खुलेआम घूम रहा था आरोपी, सिर और धड़ देख लोगों के उड़े होश

CG CRIME BREAKING: The accused was roaming freely with a dead body, people were shocked to see the head and torso

सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम गगोरी में एक व्यक्ति सिरक​​​​​​टी लाश लेकर पिकअप वाहन में घूम रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने रायगढ़ में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद वो मृतक का सिर और धड़ पिकअप में लेकर घूम रहा था। मामला सरसींवा थाना क्षेत्र का है।

आरोपी का नाम उमाशंकर साहू बताया जा रहा है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है। सभी थाना क्षेत्रों में लाश की फोटो भेज दी गई है। जांच में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक की टीम की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लाश को खुलेआम लेकर घूम रहा था। शव के पास धारदार हथियार भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी उमाशंकर से पूछताछ की जा रही है।

इधर हत्या की खबर मिलते ही मौके पर गांववालों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने रात में रायगढ़ आकर हत्या की घटना को अंजाम दिया और पिकअप में मृतक के शव को गगोरी गांव ले जाकर अपनी बुआ को दिखाते हुआ बोला कि देखो यही था न… इस बात से आशंका जताई जा रही है कि मृतक व्यक्ति के साथ आरोपी की कोई पुरानी रंजिश रही होगी, जिस कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।

ग्रामीणों ने पिकअप में लाश होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भागने की कोशिश नहीं की और न तो लाश को चुपचाप ठिकाने लगाने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक उमाशंकर साहू आदतन अपराधी है, जो जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सांगीतराई गांव में रहते हुए ठेकेदार का काम करता था। परशुराम जयंती के दिन तलवार लहराने के मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है। आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: