Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG CRIME BREAKING : बंद कमरें में मिली 2 सगे भाइयों की सड़ी-गली लाश

CG CRIME BREAKING: Decomposed bodies of two brothers found in a locked room

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां कुम्हारी खारुन वैली के कमरे के अंदर दो भाईयों की सड़ी-गली लाश मिली है, जिसके बाद से हड़कंप है। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर लोगों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक़ पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां कुम्हारी खारुन वैली के कमरे के अन्दर दो सगे भाईयों की शव मिला है, जानकारी के मुताबिक कमरे के अंदर से तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद पड़ोसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक़ दोनों मृतक सगे भाई है, और उनके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है… दोनों भाईयों की मौत कैसे हुई इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, फिरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने और पुलिस जांच के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: