CG CORONA UPDTAE : छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, इन इलाकों में पैर पसार रहा कोविड-19

CG CORONA UPDTAE: Speed of corona infection increased in Chhattisgarh, Kovid-19 is spreading in these areas
रायपुर। देशभर में कोरोना अपना कहर जमकर बरशा रही है, वहीं चीन में कोरोना से हाहकार मचा हुआ है लगातार मामले बढ़ रहे है। लोगों की जाने जा रही है. वहीं राजधानी रायपिर में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही रायपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
उल्लेखनीय है कि, पिछले दिनों ही एक साथ 6 केस सामने आये थे। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रदेश की राजधानी में अब कोरोना के 7 संक्रमित हो चुके हैं। महज 383 सैम्पलों की जांच में रायपुर से एक मरीज मिला है। राज्य में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार धीमी और संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।