Trending Nowशहर एवं राज्य

PLANE CRASH : आखिरी समय में बदला प्लान… यूपी के चार दोस्तों की ट्रैजिक कहानी जिन्होंने नेपाल प्लेन क्रैश में गंवा दी जान

PLANE CRASH: Plan changed at the last moment… Tragic story of four friends from UP who lost their lives in Nepal plane crash

नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में चार युवक, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. चारों नेपाल घूमने गए थे. इनमें से ही सोनू जायसवाल ने प्लेन हादसे से चंद सेकंड पहले लाइव वीडियो बनाना शुरू किया था, जो प्लेन हादसे के बाद भी जारी रहा. यानी सोनू के लाइव वीडियो में ही पूरा प्लेन हादसा कैद हो गया.

पोखरा प्लेन हादसे के बाद गाजीपुर में मातम का माहौल है. चार दोस्तों की दर्दनाक मौत से हर कोई अचंभित है. इस हादसे में सोनू जायसवाल के साथ ही विशाल शर्मा, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा ने जान गंवाई है. चारों की उम्र 23 से 28 साल के बीच थी. चारों का शव आज गाजीपुर पहुंचेगा, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई है.

बस से जाने वाले थे पोखरा, अचानक बदला था प्लान

इस हादसे से कई लोग सदमे में हैं, उनमें से एक हैं दिलीप वर्मा. चारों दोस्तों के दोस्त दिलीप वर्मा का कहना है, ‘उनकी बात चारों ने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के बाद वीडियो किया था और बता रहे थे कि बस से पोखरा जाने वाले हैं, लेकिन अचानक की कार्यक्रम बदल गया और सबने प्लेन का टिकट ले लिया, जो कि आखिरी सफर साबित हुआ.’

बीयर शॉप चलाने वाले सोनू की दो बेटियां और एक बेटा

नेपाल प्लेन हादसे के बाद सबसे अधिक चर्चा में 28 वर्षीय सोनू जायसवाल का वीडियो ही है, जो हादसे से चंद सेकंड पहले लाइव किया गया था और इस लाइव वीडियो में पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया. सोनू जायसवाल की बीयर शॉप थी. वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे और घर से अलग वाराणसी में रहते थे. सोनू की दो बेटियां और एक बेटा है.

इस हादसे के बाद सोनू के अलावलपुर स्थित घर पर कोई नहीं है. घर पर ताला लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि इनके भाई नेपाल निकल गए हैं और शव को आज लाया जा सकता है. सोनू जायसवाल के साथ ही अलावलपुर अफ्गां निवासी विशाल शर्मा भी गया हुआ था. जान गंवाने वाले चारों में से सबसे कम उम्र का विशाल शर्मा ही है.

बीमार मां को अभी भी नहीं पता कि बेटा मर गया

23 वर्षीय विशाल शर्मा स्थानीय TVS बाइक एजेंसी में बाइक फाइनेंस का काम देखता था. विशाल के पिता जॉर्जिया (विदेश) में हैं, छोटा भाई अभी स्कूल में है और मां काफी बीमार हैं. प्रशासन ने मां को उनके बेटे की मौत की खबर नहीं दी है. विशाल शर्मा के रिश्तेदारों को हादसे की खबर दी गई, जिसके बाद रिश्तेदार ही शव को लाने नेपाल गए हैं.

अनिल और अभिषेक के परिजन सदमे में

हादसे में जान गंवाने वाले तीसरे शख्स का नाम अनिल राजभर है. 28 वर्षीय अनिल का गांव चकदरिया चकजैनब है. ये किसान परिवार के हैं. इनकी अलावलपुर बाजार में ही किराने की दुकान है. इसके अलावा धरवां गांव निवासी अभिषेक कुशवाहा (23 वर्षीय) की भी मौत हो गई है. अभिषेक के पिता चंद्रमा सदमे में हैं. एक बड़ा भाई अभिनेष है, जो साथ ही दुकान देखता है और छोटे मोटे काम करता है.

सोनू, अनिल, विशाल और अभिषेक सभी दोस्त थे. बीते 12 जनवरी को अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा एक साथ वाराणसी के सारनाथ पहुंचे, जहां से सोनू जायसवाल को साथ लेकर नेपाल के काठमांडू के लिए रवाना हुए. सभी दोस्त रविवार सुबह काठमांडू से फ्लाइट पकड़कर पोखरा के लिए रवाना हुए.

प्लेन क्रैश के वक्त फेसबुक लाइव था सोनू

प्लेन पोखरा और काठमांडू के बीच में खराब मौसम के कारण प्लेन क्रैश हो गया. क्रैश होने से पहले सोनू अपने फोन से फेसबुक लाइव कर रहा था. इस दर्दनाक हादसे के बाद सभी के घर मातम छाया है. सभी मध्यम और गरीब परिवार के मेहनतकश लड़के थे, जो अपने दम पर जीवन जीना चाहते थे.

Share This: