CG CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मचाया आतंक, आज मिले 6000 के पार संक्रमित, 5 की मौत, देखें जिलेवार आकड़े

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना (corona ) का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 6153 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं 4083 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 5 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज (active patient) 30862 हो गए हैं।

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1050228 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1005727 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 30862 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13639 मौतें हो चुकी हैं।

 

छत्तीसगढ़ में आज 60 हजार 257 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 10.21 प्रतिशत है।

 

यहाँ से मिले इतने मरीज 

 

राजनांदगांव से 209, बालोद से 48, बेमेतरा से 24, कबीरधाम से 28, धमतरी से 44, बलौदा बाजार से 48, महासमुंद से 40, गरियाबंद से 20, बिलासपुर से 391, रायगढ़ से 949, कोरबा से 444, जांजगीर चापा से 243, मुंगेली से 14, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 68, सरगुजा से 91, कोरिया से 112, सूरजपुर से 73, बलरामपुर से 41, जशपुर से 188, बस्तर से 73, कोंडागाँव से 70, दंतेवाड़ा से 46, सुकमा से 33, कांकेर से 99, नारायणपुर से 19 बीजापुर से 24 मरीजों की पहचान हुई है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related