CG CONTROVERSY CONVERSION : धर्मांतरण को लेकर बवाल, पुलिस ने पादरी को किया अरेस्ट, तनावपूर्ण स्थिति

CG CONTROVERSY CONVERSION: Ruckus over conversion, police arrested the priest, tense situation
रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर आए दिन विवाद और बवाल की घटनाएं सामने आती रही हैं। अब फिर से रायगढ़ में धर्मांतरण को लेकर बवाल हो गया है। जहां रविवार को काशीराम चौक के पास एक घर में धर्म परिवर्तन कराने को लेकर सूचना मिली। इसकी सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन वहां पहुंचे और जमकर हंगामा कर दिया। वहीं जय श्री राम के नारे भी लगाए।
जानकारी के अनुसार आज गांधीनगर में पादरी साउल नागा के निवास पर प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। जहां नारेबाजी के दौरान मोहल्लेवासी भी एकत्रित हो गए और पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। बता दें कि नगर में डेढ़ महीने में यह चौथी बार मामला सामने आया है।
पुलिस ने पास्टर को किया अरेस्ट, मामला शांत
रायगढ़ में जब हंगामा हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची। जहां हंगामा कर रहे हिंदू संगठनों के लोगों को समझाइश दी गई। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस ने घर के अंदर पादरी से पूछताछ की। इसके बाद हंगामे को शांत कराकर पुलिस पास्टर को पुलिस थाने ले गई।
कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप
इस धर्मांतरण मामले को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा जब बीजेपी की सरकार आई, तभी से धर्मांतरण बढ़ा है। लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पिछले पांच साल थी, लेकिन ऐसी घटनाएं नहीं हुई थीं। 15 साल तक बीजेपी की सरकार में ही धर्मांतरण फल-फूला था।
कांग्रेस ने बीजेपी को फलने-फूलने दिया
बीजेपी जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा आजादी के बाद से लंबे समय तक कांग्रेस सरकार रही हैं। कांग्रेस सरकार ने ऐसे लोगों को फलने-फूलने का मौका दिया। इस तरह के मामलों में कभी भी कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। अब धर्मांतरण भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।