Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CONGRESS BREAKING : कांग्रेस के नेता व विधायकों को हिमाचल चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी, यह रहें सभी के नाम

CG CONGRESS BREAKING: Congress leaders and MLAs have a big responsibility in Himachal elections, here are the names of all

रायपुर। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाने में छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां हिमाचल के चीफ आब्जर्बर बनाये गये हैं, वहीं कांग्रेस के नेता व विधायकों को भी हिमाचल चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हिमाचल के मंडी के 10 विधानसभा की बागडोर छत्तीसगढ़ के विधाय़क और नेताओं को दी गयी है।

जिन विधायकों को मंडी चुनाव में जिम्मेदारी मिली है, उनमें विनय जायसवाल, गुलाब कमरो, संतराम नेताम , बिनोद चंद्राकर , विक्रम मंडावी, विनय भगत, राजमन बेंजाम, चंद्रदेव राय शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस के दो नेता प्रमोद दुबे और चुन्नीलाल साहू को भी मंडी में विधानसभा की बागडोर सौंपी है।

आपको बता दें हिमाचल प्रदेश में इसी साल चुनाव होना है। कांग्रेस ने हिमाचल चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक चुकी है, कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही आयेगा।

Share This: