CG BREAKING : बच्चें व बुजुर्ग सहित पूरे परिवार को लाया गया अस्पताल, बांस पिहरी से फूड प्वाइजनिंग के शिकार

Date:

Whole family including children and elderly were brought to the hospital, victims of food poisoning from bamboo pihri

कबीरधाम। भागुटोला गांव के एक ही परिवार के बुजुर्ग व बच्चे समेत 9 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने से तबियत बिगड़ गई। सभी लोग एक-एक कर उल्टी और पेट दर्द से तड़पने लगे।

हालत बिगड़ता देख रात 3 बजे डॉयल 112 की पुलिस टीम को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद डॉयल 112 की पुलिस टीम संजीवनी एक्सप्रेस 108 को लेकर घटना स्थल पहुंची।

परिवार के मुखिया गौकुर साहू ने बताया सभी लोगों ने रात के भोजन मे बांस पिहरी (करील) खाया था और सभी अपने-अपने कमरे मे सो गए। तभी अचानक रात दो बजे पांच वर्षीय बच्ची बिंदा की तबियत बिगड़ी और देखते-देखते अन्य बच्चे फिर बुजुर्ग और बच्चे सभी उल्टी करने लगे। सभी लोगों ने पिहरी सब्जी समझकर जहरीले पदार्थ खा लिया था, फिर सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया फिलहाल सभी का इलाज जारी है। सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए भागुटोला गांव के रहने वाले गौकुर साहू उम्र 50 साल, आरती साहू 19 साल, भक्ति साहू 17 साल, बिंदा साहू 5 साल, उमेसवारी साहू 5 साल, दामेश्वरी साहू 5 साल, प्रतिभा साहू 6 साल, राधिका साहू 27 साल, रामानंद साहू 17 साल सभी का जिला अस्पताल मे इलाज जारी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related