CG BREAKING : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी

Date:

CG BREAKING: Third list of Bahujan Samaj Party candidates released

रायपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। तीसरी सूची में 4 प्रत्याशियों का नाम है। ये चारों प्रत्याशी मुंगेली बिलासपुर, आरंग और अहिवारा के हैं, जिनके नाम की घोषणा की गई है। फिलहाल 60 प्रत्याशियों के नाम की सूची आना बाकी है।

बता दें कि, बीएसपी ने विधानसभा चुनाव के लिए 4 और प्रत्य़ाशियों के नाम का एलान कर दिया है। ऐसे में बीएसपी ने अब तक कुल मिलाकर 30 प्रत्याशियों का नाम जारी किया है। बसपा ने बिलासपुर से श्रद्धा सैमसन को अपना प्रत्याशी चुना है. वहीं मुंगेली से समारू भास्कर, आरंग से एड संतोष मारकंडे और अहिवारा से इंदर पूर्णिमा लहरे को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...