Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मितानिन को हैवान पति ने दिया करेंट का शॉक, बीच बचाव में आयें 11 साल के बेटे को भी नहीं छोड़ा ..

CG BREAKING: The violent husband gave electric shock to Mitanin, did not spare even the 11-year-old son who came to the rescue.

बिलासपुर। मस्तूरी थाने के अंतर्गत एक महिला को उसके पति ने करंट से झुलसा दिया। बीच बचाव करने के लिए आए 11 साल के बच्चे को भी उसने पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित महिला गांव में मितानिन का काम करती है। पति उसके चरित्र को लेकर शंका कर काम पर जाने से रोकता है। पहले भी कई बार वह मारपीट कर चुका है, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। हर बार वह माफी मांग कर सुलह कर लेता था। बीती रात पति ने फिर विवाद किया और महिला के हाथ और पीठ में करंट दाग दिया। महिला झुलस गई। उसके 11 साल के बेटे को भी पीटते हुए आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी,जब वह बीच-बचाव करने आया था। बच्चे ने खुद को छुड़ाकर पास में रहने वाले बड़े पापा को जानकारी दी। तब महिला अपने पति से चंगुल से छूट पाई। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: