CG BREAKING : सतर्कता की सीख देने वाली ही भूल गई अपना ज्ञान, ऑनलाइन लाखों की ठगी का शिकार हुई ASI

Date:

CG BREAKING: The one who taught vigilance forgot his knowledge, ASI became a victim of millions of frauds online

रायपुर। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का शिकार इस बार महिला एएसआई हुई है, जिससे बैंक क्रेडिट कार्ड के नाम पर लगभग 2.28 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत के बाद मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 420 का केस दर्ज किया है।

रेलवे आरपीएफ़ थाना भिलाई में पदस्थ महिला ASI ने बताया कि गुरुद्वारा रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उसका खाता है। मार्च 2022 में बैंक कर्मचारियों ने उससे संपर्क किया। बैंक कर्मियों ने अपना टारगेट पूरा करने के लिए उसे क्रेडिट कार्ड बनवाने पर जोर दिया। तीनों कर्मचारियों ने मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली।

लगभग 20 दिन बाद घर पर क्रेडिट कार्ड आ गया लेकिन कार्ड जून 2022 तक लिफाफे में बंद था। जून महीने में बैंक से फोन आया कि उसके क्रेडिट कार्ड से 2.28 लाख रुपए निकल गए है। स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबिक्विक नाम से एप्लीकेशन का उपयोग करके पैसे निकाले गए हैं, जिसके बाद वह बैंक में शिकायत की फिर मामला सामने आया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...