
CG BREAKING: Tender of 10 contractors cancelled, due to this big action
कांकेर। कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने आज जल जीवन मिशन के कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई. इस बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों के अब तक की प्रगति की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान अधूरे निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए 10 ठकेदारों से अनुबंध निरस्त कर दिया है.
दरअसल, समीक्षा में यह जानकारी सामने आई कि जल जीवन मिशन के तहत 192 टंकी के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि 191 कार्य प्रगतिरत है. योजना के तहत किये जा रहे कार्य अभी भी अधूरे पड़े है.
उन ठेकेदारों को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब नहीं मिला. निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने वाले 10 फर्मों का अनुबंध निरस्त कर उनके खर्चे और जोखिम पर अन्य एजेंसियों से कार्य कराए जाने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के सभी प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने और आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है.