Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सल इलाके में सागौन का जखीरा जब्त, लकड़ी माफियाओं के ठिकानों पर छापा ..

CG BREAKING: Teak stock seized in Naxal area, raids on wood mafia hideouts..

दंतेवाड़ा। गीदम परिक्षेत्र के कासोली ग्राम से वन विभाग की टीम ने छापा मार मृ लाखों की लकड़ी पकड़ी है। कसोली निवासी द्रोपक्ति राठौर के घर मे कीमती लकड़ी जमा थी।

डीएफओ जाधव सागर रामचंद्र, एसडीओ जीतेन्द्र साहू, रेंजर सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई। विभाग की दबिश में कुल 1.271 घन मीटर सागौन की लकड़ी बरामद की गई।

वन विभाग को नि सूचना मिली थी कि कासोली निवासी द्रोपती राठौर के घर, भारी मात्रा में सागौन चिरान रखा हुआ है।

सूचना पर पहुंची टीम ने सागौन के 46 नग अ चौखट, 51 नग सागौन चिरान, कुल 1.271 घन मीटर सागौन का जखीरा बरामद किया।

आरोपियों के ऊपर विभाग द्वारा लकड़ी के किसी भी प्रकार के वैध कागजात नही पाए जाने पर विधिवत विभागीय कार्यवाही की गई।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: