Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बैल गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, बुजुर्ग और बैल की दर्दनाक मौत, सेमरा-भखारा रोड में भीषण हादसा

CG BREAKING: Tanker collided with bullock cart, painful death of elderly and bullock, horrific accident on Semra-Bhakhara road

दीपक साहू की रिपोर्ट –

धमतरी। गुरुवार सुबह धमतरी -रायपुर रोड में सेमरा पोल्ट्रीफार्म के पास टैंकर ने बैलगाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति और दो बैल की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्यवाई कर रही है।

घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरेन्दा थाना रानीतराई निवासी रामप्रसाद पिता मनराखन साहू उम्र करीब 70 साल 23 फरवरी को अलसुबह करीब 5 बजे अपने गांव से बैलगाड़ी में सवार होकर भूसा लाने ग्राम भेड़सर बेटी दामाद के घर जा रहा था। तभी करीबन साढ़े 5 बजे धमतरी -रायपुर सड़क मार्ग में सेमरा-भखारा के बीच राजेश सिन्हा पोल्ट्रीफार्म के पास रायपुर से धमतरी की ओर जा रही तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक एम एच- 43 बी एक्स 2738 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपने साइड पर चल रहे बैलगाड़ी को टक्कर मार दी।

घटना इतना जबरदस्त था कि बैलगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीँ एक बैल टैंकर में बुरी तरह फंसकर करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए गया, तब चालक ने टैंकर रोक फरार हुआ। जबकि बैलगाड़ी में सवार रामप्रसाद और दोनो बैल की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं भखारा थाना से प्रभारी एल एन साव, ए एस आई हेमन्त ध्रुव, नेहरू राम साहू, आरक्षक अजय गिरी, युवराज ध्रुव ,ईश्वर साहू आदि घटनास्थल पहुंचकर, यातायात बहाल करने तथा टैंकर में फंसे मृत बैल को निकालने जुटी है। वही फरार टैंकर चालक की पतासाजी कर रही है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: