CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, शपथ जल्द संभव, राजभवन में हो रही तैयारी

Date:

CG BREAKING: Speculation of cabinet expansion in Chhattisgarh intensifies, oath taking is possible soon, preparations being done in Raj Bhavan

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें एक बार फिर जोर पकड़ रही हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हालिया दिल्ली दौरे में मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लग चुकी है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद नए मंत्रियों के नाम भी लगभग तय कर लिए गए हैं। बस, तारीख के ऐलान का इंतजार है।

25 दिसंबर को टल गया था शपथ ग्रहण कार्यक्रम –

सूत्रों के मुताबिक, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर मंत्रिमंडल विस्तार की योजना थी। लेकिन मुख्यमंत्री का जशपुर दौरा और अन्य कार्यक्रमों के कारण यह संभव नहीं हो सका।

राज्यपाल का बस्तर दौरा निरस्त, अटकलें तेज –

राज्यपाल का बस्तर दौरा रद्द होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिनों के भीतर मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है।

हालांकि, जब तक राजभवन की ओर से आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हो जाता, तब तक किसी निश्चित तारीख की पुष्टि करना संभव नहीं है। मगर यह तय माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार देखने को मिलेगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related