CG BREAKING : राहत के बाद भी जेल में रहेंगे शुक्ला और टूटेजा ….

Date:

CG BREAKING: Shukla and Tuteja will remain in jail even after relief….


रायपुर।
छत्तीसगढ़ के चर्चित
नान (NAN) घोटाला मामले में बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर की विशेष अदालत ने रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को जमानत दे दी है। हालांकि राहत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा को फिलहाल जेल में ही रहना होगा, क्योंकि वे शराब घोटाला मामले में भी EOW के आरोपी हैं।

जानकारी के मुताबिक, दोनों अफसरों ने 22 सितंबर को ईडी कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली में चार सप्ताह की कस्टोडियल रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद 16 अक्टूबर को दोनों को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जमानत मिल गई।

क्या है नान घोटाला?

फरवरी 2015 में सामने आए इस घोटाले ने राज्य की सियासत को हिला दिया था। ACB/EOW ने नागरिक आपूर्ति निगम (NAN)के 25 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे, जिनमें 3.64 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। जांच में सामने आया कि घटिया चावल और नमक की आपूर्ति के बदले करोड़ों रुपये की रिश्वत ली गई थी। आरोपियों में तत्कालीन निगम अध्यक्ष, एमडी समेत कई अधिकारी शामिल थे, जिनमें दो IAS अधिकारी आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा के नाम प्रमुख हैं।

फिलहाल यह मामला अदालत में विचाराधीन है, जबकि ईडी और ईओडब्ल्यू दोनों एजेंसियां समानांतर जांच कर रही हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related