CG BREAKING : 2020 बैच के IAS अफसरों का सर्विस कंफर्मेशन, प्रोबेशन पीरियड खत्म, देखें लिस्ट
CG BREAKING: Service confirmation of 2020 batch IAS officers, probation period over, see list
रायपुर। 2020 बैच के IAS अफसरों का सर्विस कंफर्मेशन हो गया है। 2020 बैच में छत्तीसगढ़ के 6 IAS अफसर थे, जिन्हें प्रोबेशन पीरियड के बाद अब सर्विस कंफर्मेशन मिल गया है। डीओपीटी ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ कैडर की आकांक्षा खलखो, हेमंत रमेश नंदनवार, कुमार बिश्वरंजन, प्रतीक जैन, रोमा श्रीवास्तव, सुरुचि सिंह का सर्विस कंफर्मेशन हुआ है।