Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा निलंबित, 4 नवजात बच्चों की मौत मामले में कारवाई

CG BREAKING: Pediatrician Dr. Kamlesh Prasad Vishwakarma suspended, action taken in case of death of 4 newborns

रायपुर। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विछले दिनों चार नवजात बच्चों की मौत हुई थी। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश प्रसाद विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है। वहीं एक प्रसूता की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू एक्का को भी निलंबित कर दिया है।

इसके अलावा इस मामले में राजमाता देवेंद्रकुमारी सिंहदेव मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आरसी आर्या को मेडिकल कॉलेज अस्तपाल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके पास ज्वाइंट डायरेक्टर का चार्ज भी रहेगा। वहीं अस्पताल अधीक्षक के पद संभाल रहे डॉ लखन सिंह को अधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार से कार्यमुक्त कर दिया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: